भगवान परशुराम जयंती को लेकर बैठक
बनमनखी, संवादसूत्र। आगामी 29 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयंती बनमनखी में धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन समिति की ओर से बनमनखी के श

बनमनखी, संवादसूत्र। अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयंती बनमनखी में धूमधाम से मनेगी। आयोजन समिति की ओर से बनमनखी के शिक्षा नगर स्थित मुकेश पांडे के आवास पर एक बैठक की गई। अध्यक्षता दिलीप चौधरी ने की। इसमें सर्वसम्मति से 29 अप्रैल को बनमनखी मुख्य बाजार स्थिति राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। शिव शंकर तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया के दिन हुआ था। भगवान विष्णु परशुराम अवतार में पृथ्वी पर अत्याचारी राजाओं एवं राक्षसों का सर्वनाश करने के लिए अवतरित हुए थे। बैठक में संतोष झा, नटवर झा, बम शंकर झा, दिलीप झा, सोहन झा, रमण चौबे, रामदेव कुमार, मानवेंद्र झा, अमित कुमार, रामनाथ झा, मिट्ठू पांडे आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।