कटिहार से लेकर पूर्णिया तक विवाद के घेरे में रही सीडीपीओ अनिता कुमारी
-बनमनखी की सीडीपीओ एवं पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ को विभाग ने किया निलंबित पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बनमनखी की सीडीपीओ एवं पूर्णिया की प्रभारी ड
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बनमनखी की सीडीपीओ एवं पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ अनिता कुमारी को विभाग ने निलंबित कर दिया है। उन पर कटिहार जिले में गबन, अवैध राशि उगाही एवं पद के दुरूपयोग जैसे गंभीर आरोप लगे थे। कटिहार से लेकर पूर्णिया तक निलंबित सीडीपीओ का कार्यकाल विवाद के घेरे में रहा। कटिहार जिले में तत्कालीन डीपीओ की रिपोर्ट पर गबन के मामले में सीडीपीओ के खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसमें उनके खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र भी दाखिल किया है। कटिहार में लग रहे लगातार आरोपों के बीच उनका तबादला बनमनखी की सीडीपीओ के रूप में किया गया। बिहार में रसूखदार सीडीपीओ में शामिल रही है। उनकी रसूख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कटिहार में उनपर कई गंभीर लगे और वहां के डीएम ने विभाग को इस बावत इत्तिला भी किया था। कटिहार डीएम के स्तर से सौंपी गयी रिपोर्ट विभाग में धूल फांकती रही और इनाम में सीडीपीओ को पूर्णिया डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया। बतौर सीडीपीओ बनमनखी में अनियमित आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन करवाने की शिकायत विभिन्न मंचों के माध्यम से अधिकारियों तक जाती रही, परन्तु इनकी हनक ऐसी कि अधिकारियों ने यहां चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझी। बताया जा रहा है कि बनमनखी में अपने कार्यकाल के दौरान कथित दलालों का दबदबा कार्यालय में बन गया था। इनकी मनमानी पर स्थानीय अधिकारियों की चुप्पी के बाद स्थानीय कुछ लोगों ने विभाग तक का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।