Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCandle March in Purnia University to Honor Pulwama Martyrs

पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की याद में छात्र राजद ने निकाला कैंडल मार्च

-फोटो : 20 : पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की याद में छात्र राजद ने निकाला कैंडल मार्च।

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 15 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की याद में छात्र राजद ने निकाला कैंडल मार्च

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई के बैनर तले 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की याद में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च का प्रतिनिधत्व कर रहे पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने कहा कि पुलवामा हमले में हमारे देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी जिसे पूरा देश कभी भूल नहीं सकता है। दुनिया भर के देशों में 14 फरवरी को प्यार मोहब्बत का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है लेकिन हमारे लिए ये दिन ब्लैक डे ही रहेगा। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पुलवामा जिले के लेथापोरा में एक कार काफिले में शामिल एक सैन्य वाहन से टकरा गई जिसके बाद तेज विस्फोट हुआ और भारत के 40 वीर जवान शहीद हो गए। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से युवा राजद महासचिव अंकित यादव, प्रदेश सचिव संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव, समाजसेवी प्रभात यादव, मौसम कुमार, सौरव कुमार, मंजीत मंडल, बंटी सिंह, बबूल कुमार, आशीष कुमार, सुल्तान खान, छात्र राजद प्रधान महासचिव चाहत यादव, मीडिया प्रभारी करण यदुवंशी व विकास कुमार के साथ काफी संख्या में छात्र राजद के कार्यकर्ता शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें