शिविर में 33 नए दिव्यांग की पहचान
-फोटो-कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम 33 नए दिव्यांगों की पहचान की गई। साथ ही दिव्यांगता प्रम
कसबा, एक संवाददाता।कसबा प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम 33 नए दिव्यांगों की पहचान की गई। साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र का सत्यापन भी किया। शिविर की देख-रेख कसबा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार कर रहे थे। दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आवेदन का यूडीआईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कार्य में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. कृष्ण मोहन दास के अलावे डॉ. इफ्ताकार अहमद, डॉ. सालीख आजम, डॉ. रजत रौशन के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी जुटे थे। दोपहर बाद शिविर में नाम दर्ज कराने को लेकर बड़ी संख्या में दिव्यांग अपने परिजनों के साथ पहुंचे। शिविर को सफल बनाने में चन्द्रदेव पासवान, परवेज आलम, अभय कुमार, अशोक कुमार, एएनएम सोनी कुमारी एवं प्रीति कुमारी का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।