बसपा की सघन संगठन विस्तार पर चर्चा
पूर्णिया में बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई जिसमें संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। बैठक में बिहार प्रदेश प्रभारी डॉ. लालजी मेधांकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मायावती का जन्मदिन धूमधाम से...
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में बहुजन समाज पार्टी सघन संगठन विस्तार पर बैठक हुई जिसमें संगठन को मजबूत करने एवं डोर टू डोर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णिया जिला अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने की। बैठक में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेधांकर एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव संजीत दास, बलिराम प्रसाद, अधिवक्ता शेखर आशुतोष, तरुण सिंह कुशवाहा एवं विकास रंजन उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से संगठन मजबूती पर विचार किया गया और पूरे जिले की संगठन की समीक्षा की गई। साथ ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी 2025 को बड़े ही धूमधाम से मनाने पर विचार किया गया। वहीं जिला मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष सह बसपा सदस्य दिनेश प्रसाद दास उर्फ हृदय नारायण दास को बहुजन समाज पार्टी पूर्णिया के जिला संगठन मंत्री की जिम्मेवारी प्रदेश प्रभारी ने सौंपा। वहीं अमौर विधानसभा प्रभारी संतोष पासवान को अमौर विधानसभा के अतिरिक्त किशनगंज लोकसभा का प्रभारी भी बनाया गया। इस अवसर पर बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मणि कुमार दास, बहुजन वालंटियर फोर्स के जिला संयोजक राजकुमार चौधरी, संपूर्ण वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष एवं बसपा नेता बृजनंदन पोद्दार, कसबा विधानसभा प्रभारी सह जिला सचिव कुमार साहब उर्फ पिंटू यादव, जिला महासचिव अनमोल राम, जिला कोषाध्यक्ष गौरी शंकर दास, जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह कुशवाहा, बायसी विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, मुन्ना स्वर्णकार, गणेश कुमार आदि उपस्थित थे।
-फोटो:- कार्यक्रम में शामिल पार्टी के सभी सदस्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।