आत्मदाह का प्रयास, पहुंचा प्रशासन
केनगर, एक संवाददाता। केनगर, एक संवाददाता। बुधवार को केनगर प्रखंड मुख्यालय से सटे परोरा पंचायत के झौआरी घाट पर वर्षों से पुल निर्माण को लेकर पुल बना

केनगर, एक संवाददाता। बुधवार को केनगर प्रखंड मुख्यालय से सटे परोरा पंचायत के झौआरी घाट पर वर्षों से पुल निर्माण को लेकर पुल बनाओ संघर्ष समिति के एक महिला तथा एक पुरुष सदस्य ने पुल नहीं बनने के कारण झौआरी घाट पर ही आत्मदाह करने का प्रयास किया। आत्मदाह करने की सूचना मिलते ही बीडीओ आशीष कुमार, सीओ दिवाकर कुमार, केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने अग्नि शमन दस्ता के साथ आत्मदाह स्थल पर जाकर आत्मदाह के लिए तैयार पुल बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य कामो देवी तथा दिनेश शर्मा को पुल निर्माण के लिए सरकार की योजना के बारे में समझा बुझाकर आत्मदाह करने से रोक दिया। आत्मदाह कर रहे दिनेश शर्मा ने बताया 1991 से ही झौआरी घाट पर पुल बनवाने के लिए संघर्षरत हैं। पुल निर्माण के लिए स्थानीय विधायक, सांसद, जिलाधिकारी को लिखित एवं मौखिक रूप से कहा गया पर किसी ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की। उन्होंने बताया झौआरी घाट पर पुल नहीं रहने के कारण लगभग 50 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। खासकर वर्षा के दिनों अगर कोई बीमार को अस्पताल लेकर जाने में लाने भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दिनेश शर्मा बताया आत्मदाह की सूचना पुल बनाओ संघर्ष समिति द्वारा जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, केनगर बीडीओ, सीओ को दे दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।