Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBlood Supply at Purnia Medical College 986 Units Delivered in April

जीएमसीएच रक्त केंद्र से जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में अस्पताल के जरूरतमंद

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 9 May 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
जीएमसीएच रक्त केंद्र से जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में अस्पताल के जरूरतमंद रोगी को रक्त की आपूर्ति हो रही है। रक्त केंद्र में पिछले एक माह अप्रैल में 986 यूनिट रक्त जरूरतमंद को मिली है। विभागीय आंकड़े में प्रत्येक माह लगभग 30 से अधिक रोगी रक्त आपूर्ति की सेवा ले रहे हैं। रक्त केंद्र में रक्त के संग्रह के लिए तीन रेफ्रिजरेटर की सुविधा से यहां लगभग 700 यूनिट रक्त रखने की क्षमता है। जबकि यहां प्रत्येक दिन 150 सौ की संख्या में रक्त की उपलब्धता रहती है। पिछले अप्रैल माह में 1003 यूनिट रक्त की उपलब्धता थी।

इस उपलब्धता में रक्त लेने के दौरान एक्सचेंज करने और रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त संग्रह होता है। -रक्त संग्रह की पांच प्रकार की होती है जांच : -राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में रक्त संग्रह पर रक्त की पांच प्रकार की जांच की जाती है। इस जांच में देखा जाता है कि रक्त किसी बीमारी से तो संक्रमित नहीं है। इसलिए यहां एक यूनिट रक्त की हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी, एचपीवी, मलेरिया और सिफलिश बीमारी की जांच की जाती है। इसके पीछे मंशा होती है कि रक्त केंद्र में अलग अलग जगहों से रक्त का संग्रह होता है। इसके अलावा रक्त एक्सचेंज के दौरान रक्त देने वाले भी अलग अलग जगहों से होते है। ऐसे में लोगो के रक्त की जांच जरूरी होती है ताकि हर जरूरतमंद को अच्छी रक्त मिले। पिछले माह रक्त जांच में 8 खराब रक्त मिले है। -मेडिकल कॉलेज अस्पताल रक्त केंद्र में रक्त कॉम्पोनेंट सेपरेटर मशीन की सुविधा : -राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में रक्त कॉम्पोनेंट सेपरेटर के जरिए भी रोगी को राहत मिल रही है। इस कंपोनेंट सेपरेटर के जरिए रोगी को पीआरबीसी, प्लाज्मा और प्लेटलेस की सुविधा का लाभ मिलता है। यह सुविधा अस्पताल के अंदर और बाहर दोनों तरफ के रोगी को मिलती है। इस सुविधा के होने से अस्पताल में आने वाले जले रोगी को प्लाज्मा की सुविधा मिल जाती है। जबकि प्लेटलेस की जरूरत वाले रोगी को प्लेटलेट्स की सुविधा मिल जाती है। इनके अलावा थैलेसीमिया रोगी को भी उनके जरूरत के हिसाब से सुविधा मिलती है। -बोले अधिकारी : -मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार ने कहा कि रक्त केंद्र से जरूरतमंद को हर तरह की सुविधा का लाभ मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें