Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBlood Donation Camp Organized by Thalassemia Association in Purnia

थैलेसीमिया दिवस पर गुलाबबाग में रक्तदान शिविर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थैलेसीमिया संघ परिवार पूर्णिया के अनुरोध पर श्री राम सेवा संघ के मार्गदर्शन में समाजसेवी नितेश सिंह के सौजन्य से

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 5 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
थैलेसीमिया दिवस पर गुलाबबाग में रक्तदान शिविर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थैलेसीमिया संघ परिवार पूर्णिया के अनुरोध पर श्री राम सेवा संघ के मार्गदर्शन में समाजसेवी नितेश सिंह के सौजन्य से गुलाबबाग जीरो माइल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रीराम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह, मुरारी सिंह, शुभम वर्मा, आदित्य करण एवं अमित कुमार तिवारी का मुख्य योगदान रहा। इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी पूर्णिया की टीम ने रक्त संग्रह करने का काम किया। जिसमें डॉ. केके चौधरी, एएनएम अनिता कुमारी, जावेद और मनोज टीम में थे। थैलेसीमिया संघ परिवार के पवन झा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर 8 मई विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य को समर्पित है।

रक्तदान जागरुकता के साथ साथ थैलेसीमिया जागरुकता अभियान के तहत चलाया जा रहा है। रक्तदान शिविर के शुरुआत में 11 यूनिट रक्त संग्रह शिविर में हो चुकी थी। युवा समाजसेवी कुमार शुभम वर्मा ने नितेश सिंह और उनकी समस्त टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे समाज के पीड़ित थैलेसीमिया बच्चों के प्रति उन्होंने रक्तदान महादान करवाकर एक बहुत बड़े पुण्य का कार्य करते हुए थैलेसीमिया संघ परिवार पूर्णिया को मदद करने का जो यह काम किया है वो हमारे जिले के धरती पर एक सर्वोत्तम उदाहरण है। थैलेसीमिया संघ परिवार के मुख्य सदस्य ब्रजेश कुमार ने बताया कि इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है। इस तरह के सामुहिक रक्तदान शिविर का आयोजन हमारे थैलेसीमिया से पीड़ित मासुम बच्चों के लिए अमृत के समान साबित होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें