Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBlood Donation Camp Organized at Millia Institute to Promote Awareness and Help Patients

मिलिया इंस्टीट्यूट में रक्तदान शिविर का आयोजन

-फोटो :पूर्णिया। मिलिया इंस्टीट्यूट में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना और समाज

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 20 Nov 2024 12:49 AM
share Share

-------------------- पूर्णिया। मिलिया इंस्टीट्यूट में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना और समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का संचालन एचडीएफसी बैंक परिवार की ओर से किया गया। रक्तदान शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान को महादान माना जाता है, क्योंकि यह न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता को भी एक विशेष संतोष का अनुभव कराता है। मिलिया इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉक्टर साकिब शकील ने आज संस्थान में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान यह बात कही। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, रक्तदान न केवल एक समाजसेवा है, बल्कि यह मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। इससे हम जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें