Bihar Women Empowerment Program Reaches Over 2 Lakh Rural Women जीविका भवन की तर्ज पर संकुल संघ के लिए एक बड़ा कार्यालय बनाए सरकार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBihar Women Empowerment Program Reaches Over 2 Lakh Rural Women

जीविका भवन की तर्ज पर संकुल संघ के लिए एक बड़ा कार्यालय बनाए सरकार

-फोटो : 41: पूर्णिया, वरीय संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम अब तक जिले के 1,071 ग्राम संगठनों तक पहुँच चुका है। कुल मिलाकर 2 लाख 15 हजार से अधिक ग्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 14 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
जीविका भवन की तर्ज पर संकुल संघ के लिए एक बड़ा कार्यालय बनाए सरकार

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम अब तक जिले के 1,071 ग्राम संगठनों तक पहुँच चुका है। कुल मिलाकर 2 लाख 15 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाएं महिला संवाद कार्यक्रम का हिस्सा बन चुकी हैं। बिहार सरकार खासकर ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पिछले दो दशक से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन कर रही है, जिसके परिणाम स्वरुप आज ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखे जा सकते हैं। अब ये महिलायें घर की चौखट से बाहर निकल अपने परिवार तथा समाज को दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। स्वास्थ्य, खेल, पुलिस, शिक्षा, पंचायती राज जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी जा सकती है।

सरकार ने अपनी नीतियों में महिला सशक्तीकरण के आयाम को जोड़ा है। महिला सशक्तीकरण की योजनाओं की धरातल पर की वास्तविकता जानने के उद्देश्य से सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए पूरे राज्य भर में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। संवाद रथ के संचालन से यह कार्यक्रम जिले के न केवल सभी पंचायतों बल्कि सभी गांवों में भी दस्तक दे रहा है। इस पहल से सरकार यह जानने का प्रयास कर रही है कि गांव की जो समस्याएं थी उनमें सरकारी पहल से क्या क्या बदलाव आया है। संवाद रथ के द्वारा सरकार की महिला सशक्तीकरण की योजनाओं से सम्बंधित विडियो दिखाई जा रही है तथा लीफलेट के माध्यम से आमजन को इन योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सरकार के महिला विशेष नियमों एवं प्रावधानों से लाभान्वित महिलायें महिला संवाद में मंच के माध्यम से अपनी सफलता साझा कर रही हैं। वहीं ऐसी भी महिलायें हैं जो गाँव स्तर पर मौजूद समस्याओं को सरकार से साझा कर रही हैं। बनमनखी प्रखंड के धरहरा पंचायत के चकला भुनाई गाँव की उषा देवी ने महिला के हित में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की साथ ही अपनी मांग भी रख दी। उन्होंने कहा कि जीविका भवन के होने से हमारे स्वयं सहायता समूह की दीदियों को बैठक करने का एक उपयुक्त स्थान मिल पाया है, लेकिन संकुल संघ के स्तर पर जिसमें 5 हजार से भी अधिक जीविका दीदियाँ शामिल हैं, यह भवन बहुत छोटा है। हमें संकुल संघ की बैठक करने तथा प्रशासनिक रूप से उपयोग करने के लिए एक बड़े स्थान की जरूरत है। हम सभी दीदियों की तरफ से सरकार से इसकी मांग करते हैं। भवानीपुर में आयोजित महिला संवाद में एक दीदी ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि मुझे एक प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रुपये का ऋण चाहिए ताकि व्यवसाय कर आगे बढ़ सकूं। 18 अप्रैल से आरम्भ हुए महिला संवाद कार्यक्रम में 31,890 आकांक्षाएं दर्ज की गई हैं जो एक परिवार से लेकर गाँव तथा पंचायत स्तर पर उपलब्ध वैसे सुविधाएँ या सेवाएं हैं जिसे सरकार से उपलब्ध कराने को कहा गया है। इन आकांक्षाओं को मुख्य रूप से दो श्रेणी में बांटा गया है। पहली श्रेणी में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में आकांक्षाओं को शामिल करने की मांग है। वहीं दूसरी श्रेणी में सरकारी नीतियों में नई मांग को समावेशित करने की जरूरत है। आज भवानीपुर के सुगौली पंचायत के सागर ग्राम संगठन समेत हरियाली, बरहरा कोठी के एकता, कसबा के सरस्वती, बायसी के नारी शक्ति, धमदाहा के करिश्मा, पूर्णिया पूर्व के इंदिरा गांधी, अमौर के आरजू, बैसा के माही जीविका महिला ग्राम संगठन समेत कुल 42 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।