आपका शहर-आपकी बात में समस्याओं की सुनवाई
-फोटो : 43 : पूर्णिया। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा के कार्यक्रम आपका शहर -आपकी बात के तहत वार्ड

पूर्णिया। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा के कार्यक्रम आपका शहर -आपकी बात के तहत वार्ड संख्या 10 के प्राथमिक विद्यालय शिव नगर में एक जन समस्या की सुनवाई नगर निगम उप महापौर पल्लवी गुप्ता के द्वारा किया गया । जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद किरण देवी ने की। जनसमस्या सुनवाई में सैकड़ों महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं उप महापौर के समक्ष रखते हुए उन्हें अपनी परेशानी बताई । वार्ड के लोगों को संबोधित करते हुए उप महापौर ने कहा आम जनमानस के मूलभूत समस्याओं के निवारण के लिए ही बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जीवेश मिश्रा के दिशा निर्देश पर आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसलिए आप अपनी-अपनी समस्याएं विस्तार पूर्वक बताएं आपकी परेशानी का हल अवश्य नगर निगम के द्वारा किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए गुप्ता ने कहा इस कार्यक्रम को और भी व्यवस्थित और वृहद रूप से आयोजित करवाने का प्रयास करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।