मास्टरमाइंड तक पहुंचने की तैयारी में जुटी पुलिस की टीम
पूर्णिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। पूर्णिया होकर बिहार के विभन्नि जिलों के लिए जाते शराब भरे ट्रकों

पूर्णिया। पूर्णिया होकर बिहार के विभन्नि जिलों के लिए जाते शराब भरे ट्रकों का वैशाली कनेक्शन है। इसी जिले का मास्टर माइंड है जो शराब की बड़ी तस्करी के खेल में शामिल हैं। इस तस्कर के तार दूसरे राज्यों के शराब तस्करों से जुड़े हैं। पुलिस वैशाली के इस मास्टर माइंड तक पहुंचने की तैयारी में है। संभावना जताई जा रही है कि शराब तस्कर गिरोह के इस मास्टर माइंड के दबोचे जाने के बाद शराब के अवैध कारोबार के नेक्शेस पर अंकुश लग जाएगा। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस की बढ़ती दबिश से शराब माफिया भूमिगत होकर अपना कारोबार चला रहे हैं। पकड़े गए ज्यादातर ट्रक ड्राइवर वैशाली: जिले की पुलिस ने जनवरी से अब तक 25 हजार लीटर से अधिक मात्रा में ट्रक के जरिए ले जायी जा रही शराब को पकड़ा है। इस मामले में अधिकांश ट्रकों के ड्राइवर एवं खलासी का घर वैशाली जिले में है। वैसे इस काम में यूपी के चालकों की वफादारी पर भी शराब के कारोबारियों को भरोसा है। यही कारण है कि वैशाली के बाद यूपी के चालक एवं उपचालक शराब लदे ट्रकों के पकड़े जा रहे हैं।
अब तक पकड़े जा रहे ट्रकों में पुलिस ने कई रज्ट्रिरेशन नंबर प्लेट के साथ जीपीएस बरामद किए गए हैं। जीपीएस के जरिए ट्रकों की ट्रैकिंग की जाती है। जबकि पुलिस को झांसे में रखने के लिए अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नंबरों का प्रयोग किया जाता है। कई चालकों को गंतव्य तक का पता नहीं होता है। शराब लोड-अनलोड किए जाने तक कई चालक बदले जाते हैं। ऐसा इसलिए कि कहीं रास्ते में ट्रक पकड़ा चला गया तो भी सरगना से लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों तक आसानी से पुलिस की पहुंच नहीं हो सके।
कोट:शराब तस्करी में बड़ा गिरोह शामिल हैं। कुछ लोगों का पुलिस को पता चला है। इसपर काम हो रहा है।-कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पूर्णिया।
शराब के मामले में फरार वारंटी धर्मा ऋषि गिरफ्तार: पूर्णिया। शराब के मामले में फरार वारंटी को शहर के मधुबनी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धर्मा ऋषि के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह महलदार टोला का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।