सोहराय पर्व के तीन दिवसीय आयोजन की तैयारी पूरी
पूर्णिया में सोहराय पर्व का आयोजन 20 से 22 जनवरी तक होगा। मंत्री लेशी सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। पहले दिन पूजा-अर्चना के बाद आदिवासी कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ होंगी। विभिन्न खेल...
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रकृति व परम्परा से जुड़ा आदिवासी समाज का पवित्र सोहराय पर्व के अवसर पर धमदाहा प्रखंड के हरिणकोल मैदान में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा तीन दिवसीय आयोजन 20 से 22 जनवरी तक की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री लेशी सिंह द्वारा किया जाएगा। सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रथम दिन आदिवासी समाज के नायक व मांझी बाबा यानि ग्राम प्रधान द्वारा आदिवासी परम्परा के मुताबिक पूजा-अर्चना की जाएगी। कार्यक्रम के पहले दिन 20 जनवरी को धमदाहा विधानसभा के आदिवासी समाज के मांझी बाबा एवं मोड़ेहड़ यानि ग्राम प्रधान एवं उनकी कमेटी के सदस्य को मंत्री सम्मानित करेंगी। पश्चिम बंगाल के आदिवासी संस्कृति के प्रसिद्ध कलाकार रथीन किस्कू एवं रहला मिथुन अखाड़ा ग्रुप जामतारा झारखण्ड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन प्रसिद्ध गायक रथिन किस्कू एवं उनकी टीम द्वारा ‘एक शाम अमर शहीद बिरसा मुण्डा के नाम की प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं झारखण्ड के प्रसिद्ध कलाकार टीना हेम्ब्रम, अंजू हेम्ब्रम, देवनाथ मरांडी की भी प्रस्तुति होगी। सोहराय मेला के अंतिम दिन प्रसिद्ध गायक स्टीफ़न टूड़्डू एवं उनकी टीम द्वारा ‘एक शाम अमर शहीद तिलकामांझी के नाम की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के अंत में आदिवासी समाज के सेवानिवृत सरकारी कर्मी, वकील, प्रबुद्धजन को मंत्री सम्मानित करेंगी। इस बीच कार्यक्रम की पूरी प्रशासनिक तैयारियों का अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में स्थल निरीक्षण कर जायजा किया गया। इस दौरान तीरंदाजी व आदिवासी परम्परा अनुरूप खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। महिलाओं के द्वारा घड़ा रेस, सुई धागा रेस, युवाओं द्वारा चम्मच रेस का आयोजन होगा जबकि बच्चों द्वारा बैलून रेस, बिस्किट रेस आदि आयोजन किया जायेगा। सभी खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आदिवासी समाज में सोहराय मेला आयोजन को लेकर उत्साह चरम सीमा पर है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।