Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBihar s Badlo Bihar-Badlo Seemanchal Journey Concludes with Protests Against Government Policies

बदलो बिहार यात्रा कलाभवन में समागम के साथ संपन्न

पूर्णिया में भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य की अगुवाई में 'बदलो बिहार-बदलो सीमांचल यात्रा' का समापन हुआ। यात्रा में शामिल नेताओं ने विभिन्न समस्याओं जैसे कृषि, शिक्षा, रोजगार, और मजदूरी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 6 Feb 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
बदलो बिहार यात्रा कलाभवन में समागम के साथ संपन्न

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य की अगुआई में एक फरवरी से फारबिसगंज से शुरू हुई बदलो बिहार-बदलो सीमांचल यात्रा बुधवार को कलाभवन पहुंचने के साथ समापन हो गया। इस मौके पर दीपंकर भट्टाचार्य के साथ ही पदयात्रा में शामिल नेताओं ने समारोह में भारी तादाद में जुटे लोगों स्कीम वर्कर्स महिलाओं, खेत ग्रामीण मजदूरों, किसानों व छात्र-नौजवानों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत टैक्सी स्टैंड रोड स्थित अम्बेदकर सेवा सदन में माल्यार्पण से हुआ। इसके उपरांत यात्रा दल आरएन साह चौक स्थित अजीत सरकार स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया। यहां से मार्च करते हुए कलाभवन पहुंचे और यहां बड़ी सभा हुई। इस मौके पर भाकपा माले के महासचि दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यात्रा के दौरान यह पता चला कि बिहार में हर तबका परेशान है। किसान खेती के सवाल पर, छात्र-नौजवान शिक्षा रोजगार को लेकर, स्कीम वर्कर्स कम मानदेय और मजदूर कम मजदूरी को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा की नीतीश की प्रगति यात्रा आतंक यात्रा का पर्याय बन गयी। उन्होंने कहा की भाजपा बिहार में अपनी सरकार बनाकर बिहार पर बुलडोजर राज थोपना चाहती है। उन्होंने कहा की नीतीश-भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता पर जो डबल हमला कर रही है। उसका हमलोगों को अपनी एकता के जरिये डबल ताकत से मुकाबला करना है। उन्होंने हालिया बजट को लोगों के साथ धोखाधड़ी करार दिया। कार्यक्रम को सहरसा के खेग्रामस नेता विक्की राम ने सम्बोधित किया। जन जागृति संगठन के जीतन पासवान ने लड़ेंगे जीतेंगे का नारा देते हुए एक गीत के माध्यम से मोदी- नीतीश राज में बढ़ती सामाजिक गैर बराबरी, गरीबी, भुखमरी, पुलिस-सामंती अत्याचार और लूटपाट पर हमला किया। इंसाफ मंच के नेता नेयाज अहमद ने कहा कि देश को आजादी मिल गई लेकिन सीमांचल की तस्वीर नहीं बदली है। कार्यक्रम को किसान नेता और घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव, विधान पार्षद और स्कीम वर्कर्स की राष्ट्रीय नेता शशि यादव, खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा आदि ने सम्बोधित किया। ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि नीतीश राज में महिला सशक्तिकरण के नाम पर जो भी पैसा खर्च हुआ वह सरकारी प्रचार और अपनी छवि को चमकाने पर खर्च हुआ। समारोह का संचालन माले नेता मो. इस्लामुद्दीन और युवा माले नेता मो. मोख्तार ने किया। पूर्णिया जिला सचिव विजय कुमार, अररिया जिला सचिव रामविलास सिंह, इनौस के महासचिव नीरज कुमार, संतोष सहर समेत कई माले नेता मंच पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें