Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBihar Government Plans Power Substation in Bhawanipur Land Identified

बलिया में पावर ग्रिड बनाने को लेकर जमीन की जांच

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर, एक संवाददाता। बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह और रूपौली विधायक शंकर सिंह के द्वारा ऊर्जा मंत्री से मिलकर भवानीपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 6 Nov 2024 12:48 AM
share Share

भवानीपुर, एक संवाददाता। बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह और रूपौली विधायक शंकर सिंह के द्वारा ऊर्जा मंत्री से मिलकर भवानीपुर में पावर सब स्टेशन (132 केवीए) बनाने को लेकर दिए आवेदन के आलोक में भवानीपुर प्रखंड के बलिया में जमीन को चिन्हित किया गया था। चिन्हित जमीन की जांच करने और ग्रामीणों से मिलने मंगलवार की शाम धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार, भवानीपुर सीओ ईशा रंजन, बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार, पटना बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर बलिया पहुंचे। अधिकारियो ने ग्रामीणों से बात की और चिन्हित जमीन के ऊपर ग्रिड बनाने को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि पटना से आए टीम के द्वारा चिन्हित जमीन को देखा गया और इसकी मापी करवाकर ग्रिड बनाने के लिए आगे भेज दिया जाएगा। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार, बसंतपुर चिंतामणि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी दौलत सिंह, राहुल सिंह भारद्वाज सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें