मकर संक्रांति पर्व प्रकृति परिवर्तन का, सामाजिक समरसता का, एकता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक
-फोटो :11 : मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल जनता का अभिवादन करती हुई मंत्री लेशी सिंह।
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पूर्णिया के श्रीनगर हाता स्थित अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी, पूर्व विधायक प्रदीप दास, महापौर विभा कुमारी, उप-महापौर पल्लवी गुप्ता सहित जिले भर के जानेमाने समाजसेवी समेत धमदाहा विधानसभा क्षेत्र पूरे जिले भर से हजारों कार्यकर्त्ताओं ने शिरकत की। आयोजन का प्रारंभ सुबह दस बजे से ही आमंत्रित कार्यकर्ताओं के आगमन से हुआ । इस मौके पर मंत्री लेशी सिंह ने खुद अपने हाथों से अतिथियों को दही-चूड़ा-तिलकुट परोसते हुए उनका स्वागत किया । मंत्री के इस सादगीपूर्ण और स्नेहिल स्वागत ने सभी आमंत्रित अतिथियों को अभिभूत कर दिया। मंत्री लेशी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष के साथ मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी । मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व प्रकृति परिवर्तन का, सामाजिक समरसता का, एकता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक है । विगत 15 वर्षों से मैं इस पर्व के अवसर पर इस तरह के आयोजन करती आई हूँ। यह पर्व समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देता है। यह पर्व आपसी भेदभाव को समाप्त कर समाज में समरसता और सद्भाव का संदेश फैलाता है। मंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति का यह पर्व हमें समाज में समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है । यह पर्व हमें एकजुट होकर सामाजिक कार्यों में भाग लेने की प्रेरणा देता है, जिससे हम समाज में और अधिक समृद्धि और सुख-शांति ला सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।