दस करोड़ से बनेगा सरकारी बस डीपो
पूर्णिया में बिहार राज्य रोडवेज ट्रांसपोर्ट कोरपोरेशन के बस डीपो को 10 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इसमें बस चालक, संवाहक और यात्रियों के लिए सुविधाएं जैसे वश्रिामालय, स्नान घर और शौचालय...

पूर्णिया। बिहार राज्य रोडवेज ट्रांसपोर्ट कोरपोरेशन का सरकारी बस डीपो को 10 करोड़ राशि की लागत से सभी सुवद्यिा से लैसकर अत्याद्युनिक बनाया जाएगा। सरकारी बस अडडा मे बस चालक, संवाहक, यात्री के लिए अत्याद्युनिक सुवद्यिाए उपलब्द्य रहेगी। इस सबंद्य मे रीजनल मैनेजर अजिताभ आनंद ने बताया कि लगभग 10 करोड़ की लागत से सरकारी बस डीपो को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। जिसमें एयरर्पोट की जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। बस चालक एवं संवाहक के लिए वश्रिामालय, स्नान घर, एवं शौचालय बनाया जाएगा। यात्रियों के लिए भी स्नान घर, वश्रिामालय एवं शौचालय बनाया जाएगा। देखरेख के लिए अत्याधुनिक कर्मशाला बनाया जाएगा। निविदा की तैयार की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।