पूर्व मंत्री ने मृतक परिजनों से की मुलाकात
पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोब पहुंचकर मृतक परिजनों से मुलाक
पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोब पहुंचकर मृतक परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। पूर्व मंत्री ने परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान मौजूद लोगों ने हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते रहे। वही पूर्व मंत्री ने मौजूद मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार से भी बात कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक से संर्पक किया गया है। इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताते चले 19 नवंबर को दो पक्षों मे मारपीट हुई थी। जिस दौरान दिनेश सहनी, फुलचंद सहनी कि मौत हो गयी थी। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। पूर्व मंत्री का स्थानीय एक पेट्रोल पंप के समीप कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के पूर्णिया जिलाध्यक्ष विजय कुमार महाल्दार, कटिहार जिला प्रभारी किशोर कुमार मंडल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने माला एवं बुके देकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।