प्रखंड स्तरीय कला उत्सव में किलकारी के बच्चों का जलवा
-फोटो- प्रखंड स्तरीय कला उत्सव में भाग लिए किलकारी के बच्चे पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा समग्र शिक्षा 2024-2
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा समग्र शिक्षा 2024-25 के वार्षिक कार्य योजना के तहत अनुमोदित गतिविधि कला उत्सव के तहत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता उपरांत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा विभाग की ओर से लर्निंग सेंटर पूर्णिया पूर्व कटिहार मोड़ में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में संगीत, गायन, संगीत वादन, नृत्य, थिएटर एवं दृश्य कला के साथ-साथ पारंपरिक कहानी के वचन से जुड़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुल आठ विधाओं में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए। प्रतियोगिता में किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया के बच्चों ने अपना शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। किलकारी के बच्चों ने प्रखंड स्तरीय कला उत्सव 2024- 25 में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई। इनमें कहानी वचन प्रथम स्थान,समूह लोक संगीत प्रथम स्थान, एकल लोक संगीत प्रथम स्थान,समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान ,चित्रकला प्रथम स्थान ,हस्तकला (स्थानीय खेल खिलौना) प्रथम स्थान, गिटार वादन प्रथम स्थान, मोनो एक्ट प्रथम स्थान, मिमिक्री प्रथम स्थान, नाटक प्रथम स्थान,मूर्तिकला प्रथम स्थान, तबला वादन द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान,शास्त्रीय संगीत द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अब यह सफल बच्चे 4 एवं 5 नवंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।