भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
शनिवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन पटना की ओर से मनेर पटना के कलाकारों ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नाटक में भूकंप के दौरान सुरक्षा उपायों जैसे झुकना, ढकना और पकड़ना...
केनगर, एक संवाददाता। शनिवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन पटना की ओर से आप सदारी कला मंच मनेर पटना के कलाकारों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रवेश द्वार के सामने भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नुक्कड़ नाटक में शामिल कलाकार रामनाथ राम, पिंटू कुमार, कन्हैया लाल, भूपेन्द्र कुमार, दिनेश बाबा, दीपक कुमार, अमरेन्द्र कुमार, दीपमाला, नंदनी कुमारी सहित के द्बारा गीत-संगीत के माध्यम से भूकंप के समय झुको, ढको व पकड़ो जैसे कई महत्वपूर्ण बिन्दु पर जागरूक किया। नुक्कड़ कलाकारों ने कहा कि भूकंप के दौरान जब तक कंपन बंद ना हो तब तक किसी मजबुत वस्तु पकड़ कर रखें और सिर को अपने बांहों से ढकें। इसके अलावा अगर संभव हो तो मजबूत डेस्क, टेबल या फर्नीचर के नीचे छिपना चाहिए और कांच खिडकियां, बाहरी दरवाजे व दीवारों दूर रहना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।