बिहार बंगाली एसोसिएशन ने खाद्य मंत्री का स्वागत करते हुए मांग पत्र सौंपा
...फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार बंगाली एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष ए के बोस ने...
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
बिहार बंगाली एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष ए के बोस ने धमदाहा विधायक व बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेंसी सिंह का उनके आवास पर पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत करते हुए बिहार के बंगला भाषी विद्यार्थियों समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र आवेदन दिया। श्री बोस ने अपने मांग पत्र में बंगला भाषी विद्यार्थियों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बिहार में बहुतायत संख्या में बंगला भाषी लोग निवास करते हैं एवं मातृभाषा के रूप में बंगला पढ़ते थे , लेकिन विगत कई वर्षों से बंगला विषय की पाठ्य पुस्तक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इतना हीं नहीं बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक पब्लिशिंग कॉर्पोरेशन द्वारा पुस्तक की छपाई की जा रही है। फलस्वरूप बंगला पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और बंगला भाषा विलुप्त होने के कगार पर है। श्री बोस ने मंत्री को बताया कि स्कूलों में बंगला शिक्षक उपलब्ध है लेकिन पाठ्य पुस्तक के अभाव में बंगला नहीं पढ़ा पा रहें है। मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष श्री बोस को भरोसा दिलाया कि बंगला भाषी विद्यार्थियों के लिए उचित कार्यवाही की जाएगी और बंगला की पुस्तक उपलब्ध कराने की दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।