भवानीपुर में दिनभर बंद रहे बाजार
भवानीपुर में दिनभर बंद रहे बाजार भवानीपुर, एक संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद को लेकर भवानीपुर बाजार बंद रहा। सभ
भवानीपुर, एक संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद को लेकर भवानीपुर बाजार बंद रहा। सभी दुकानदार बंद के समर्थन में स्वतः अपनी दुकानें बंद रखी। इस दौरान बाजार के काम से आनेवाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सांसद के आह्वान परअनाज मंडी के गल्ला व्यवसायियों ने भी समर्थन देते हुए अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा। इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भवानीपुर पुलिस लगातार नजर बनाए रखी। बंद के दौरान सांसद प्रतिनिधि भगवान पंडित, शोभाकांत यादव, विकास कुमार उर्फ विक्की भगत, छात्र नेता छैला यादव, अन्नू आनंद, रमन कुमार, विक्टर कुमार, शोभाकांत यादव आदि डटे थे । बनमनखी, संवादसूत्र। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद के तहत रविवार को बनमनखी में छात्र युवा शक्ति के समर्थकों ने बाजार बंद कराया। सुबह से ही बनमनखी के विभिन्न सड़कों पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थक सड़क पर उतर आए। मोटरसाइकिल तथा पैदल हाथों में झंडा लिए घूम-घूम कर बाजार बंद कराया। इस दौरान बनमनखी पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर गस्त लगाती रही। युवा शक्ति बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह निशु ने कहा कि बीपीएससी जब तक री-एग्जाम नहीं लेगी तब तक युवा शक्ति चरणबद्ध तरीके आंदोलन जारी रखेगा। जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि सांसद पप्पू यादव हमेंशा छात्रों के हित के लिए आवाज उठाते रहे हैं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि शालिग्राम ऋषिदेव, नगर सांसद प्रतिनिधि नटवर झा, अनुश्रवण समिति नगर अध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, निगरानी कमेटी प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चौधरी, विजय यादव, नगर प्रतिनिधि रंजीत उर्फ चुन्ना यादव, जवाहर पासवान, सुमित यादव, पवन यादव, पप्पू सरपंच, आलोक अकेला, शांति पासवान, मुन्ना यादव, बिपिन मिश्रा, हारून, निशांत सिंह, निशु सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।