पूर्णिया में बिहार बंद का रहा मिलाजुला असर
-कहीं सड़क पर बैठे दिखे समर्थक तो कहीं बंद के लिए होती रही गांधीगिरी पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीपीएससी की 70 वीं पीटी परीक्षा को फिर से आयोजि
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बीपीएससी की 70 वीं पीटी परीक्षा को फिर से आयोजित करवाने की मांग पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से आहूत बिहार बंद का पूर्णिया में मिलाजुला असर रहा। बंद को सफल बनाने के लिए सांसद के समर्थक दिवाकर चौधरी, संजय सिंह, बबलू भगत और वैश खान के नेतृत्व में अलग-अलग टोलियों में विभक्त हो बाजार बंद करने के लिए व्यवसायियों से आग्रह करते रहे। इस दौरान दुकान बंद कराने के लिए सांसद के समर्थकों ने गांधीगिरी का भी सहारा लिया। सांसद के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव घूम- घूमकर दुकानदारों को गुलाब फूल भेंट कर प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह कर रहे थे। पैदल एवं बाइक सवार टोलियों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ घंटों के लिए कुछ जगहों पर दुकाने पूरी तरह बंद रही। सड़क एवं रेल यातायात पर बंद का असर नहीं दिखा। वहीं स्थानीय स्तर पर ऑटो तथा टोटो की आवाजाही कुछ घंटों के लिए बंद रही। हालांकि आरएन साह चौक पर कुछ देर सड़क पर बैठकर समर्थकों ने जाम करने की कोशिश की। सांसद प्रवक्ता ने बंद को पूरी तरह सफल बताया। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में पेपर लीक से बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्चों के भविष्य के प्रति लोग काफी चिंतित हैं। यही कारण है कि बिहार बंद को व्यापारी वर्गों का स्वत: स्फूर्त समर्थन मिला। बंद समर्थकों में इस्राइल आजाद, दुर्गा यादव, सुशीला भारती, शांति झा, नूतन देवी, मो समीउल्लाह,चंद कुमार यादव,सुउडू यादव, मो बदरूल मंटू यादव, मो जहीरूछदीन, मनोज यादव, अर्जुन मंडल, जहांगीर आलम, जुगनू खान, डब्लू खान, दीपांकर भट्टाचार्य, शंकर साहनी, जेपी साह, वसी अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। बंद के लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद रही। जगह- जगह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की नजर बंद समर्थकों पर टिकी रही। कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।