समस्या के समाधान के लिए सत्याग्रह
रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली, एक संवाददाता। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रखंड इकाई रूपौली की प्रखंड अध्यक्ष अनिता कुमारी के नेतृत्व मे
रूपौली, एक संवाददाता। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रखंड इकाई रूपौली की प्रखंड अध्यक्ष अनिता कुमारी के नेतृत्व में सेविकाएं बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने केंद्र संचालन में हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर सत्याग्रह आन्दोलन पर बैठी। प्रखंड अध्यक्ष अनीता कुमारी ने बताया कि केंद्रों पर विभाग से मिलने वाला चूल्हा अभी तक शत प्रतिशत मुहैया नहीं कराया गया है। माह सितंबर और अक्टूबर का मानदेय नहीं मिला है। केंद्रों पर चावल उपलब्ध नहीं रहने के कारण पोषाहार बाधित है। विभागीय स्तर पर प्राप्त मोबाइल के खराब रहने के कारण पोषण ट्रेकर में कार्य नहीं कर पाना जैसी समस्याओं के समाधान को लेकर कार्यालय के समक्ष केंद्र संचालन के बाद सत्याग्रह पर बैठने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।