Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBihar Acharya Conference Three-Day Educational Event Kicks Off in Purnia

त्रिदिवसीय आचार्य सम्मेलन में 22 विद्यालयों के दीदी आचार्य शामिल:

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। लोक शिक्षा समिति बिहार के बैनर तले विभाग स्तरीय त्रिदिवसीय आचार्य सम्मेलन कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:38 AM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। लोक शिक्षा समिति बिहार के बैनर तले विभाग स्तरीय त्रिदिवसीय आचार्य सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें मुजफ्फरपुर विभाग के विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय, बेगूसराय के विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, पूर्णिया के विभाग संयोजक अजय कुमार सिंह, बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुनीता सिन्हा, सरस्वती शिशु मंदिर थाना चौक पूर्णिया के प्रधानाचार्य रविंद्र पांडे नौ संकुल अंतर्गत 22 विद्यालय के सभी आचार्य-दीदी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आदर्श पाठ योजना पर आचार्य एवं दीदी जी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं दूसरे सत्र में सभी विद्यालयों के आचार्य एवं दीदी ने आशु भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। तीसरे सत्र में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जबकि इस दिवस के अंतिम सत्र में गीत एवं शारीरिक वेशभूषा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें