Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBhawanipur Community Health Center Upgraded but Faces Staff Shortage

चिकित्सकों-कर्मियों के अभाव के बावजूद स्वास्थ्य सेवा दे रहा सीएचसी भवानीपुर

-हिन्दुस्तान अभियान : अस्पतालों का हाल : भवानीपुर, एक संवाददाता। पीएचसी से सीएचसी में अपग्रेड होने के बाद सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर में प्रखंड क्षेत

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 19 Dec 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on

भवानीपुर, एक संवाददाता।पीएचसी से सीएचसी में अपग्रेड होने के बाद सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर में प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, तीस बेड वाले सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर में अभी भी चिकित्सकों एवं कर्मियों का अभाव है। इसके बावजूद यहां आनेवाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि पीएचसी से सीएचसी में अपग्रेड होने के बाद यहां बहुत ज्यादा परिवर्तन हुआ है। अस्पताल में मॉडल टीकाकरण कक्ष, डिजिटल एक्सरे, सुरक्षित प्रसव कक्ष आदि जैसे सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी जैसे केस में ही यहां से मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जाता है। -चिकित्सकों एवं कर्मियों की कमी से जूझ रहा है अस्पताल :

-बेहतर चिकित्सा सेवा देने वाला सीएचसी भवानीपुर अपग्रेड होने के बाद भी चिकित्सकों एवं कर्मियों की कमी से जूझ रहा है। सीएचसी भवानीपुर में डॉक्टर के कुल 12 पद स्वीकृत हैं जबकि यहां वर्तमान समय मे मात्र आठ डॉक्टर कार्यरत हैं। जबकि जीएनएम के कुल 16 पदों में से मात्र पांच यहां कार्यरत हैं। इसी प्रकार फार्मासिष्ट के सभी तीन पद खाली हैं। चार लैब टेक्नीशियन में से मात्र दो यहां कार्यरत हैं। एक्सरे टेक्नीशियन के तीन एवं ओटी टेक्नीशियन के छह स्वीकृत पद खाली हैं। सीएचसी भवानीपुर में एक नेत्र सहायक कार्यरत है जबकि ड्रेसर के सभी छह पद खाली हैं। इसी प्रकार वार्ड बॉय के पांच पदों में सिर्फ तीन यहां कार्यरत हैं। सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर में एएनएम के 58 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 32 एएनएम यहां कार्यरत हैं।

-सीएचसी भवानीपुर में 216 में 190 प्रकार के दवाईयां उपलब्ध :

-सीएचसी भवानीपुर में इमरजेंसी एवं ओपीडी सेवा मिलाकर कुल 190 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध है। प्रतिनियुक्त फार्मासिस्ट कामता प्रसाद ने बताया कि यहां 216 प्रकार की दवाईयों में से 190 प्रकार की दवाईयों उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ सीएचसी भवानीपुर में 17 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध है। लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि लैब में अधिकांश जांच रिपोर्ट जांच के निर्धारित समय पर मरीजो को दे दी जाती है । उन्होंने बताया कि कुछ जांच रिपोर्ट मरीजों को चौबीस घंटे बाद दिया जाता है। लैब टेक्नीशियन ने बताया कि यहां प्रतिदिन लगभग 15 से 20 मरीजों के अलग-अलग तरह के जांच किए जाते हैं ।

-बोले मरीज :

----

1. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची नगर पंचायत भवानीपुर की चंचल देवी ने बताया कि उसे कुत्ते ने काट लिया है जिसका इलाज कराने वह सीएचसी भवानीपुर पहुंची है। उसने बताया कि अस्पताल में उसे बेहतर सुविधा मिली और उसका इलाज करने के साथ ही उसे रैबीज टीका भी मिल गया।

2. जाबे पंचायत के कुसहा निवासी मोहनलाल साह ने बताया कि उसके पैर में काफी दिनों से दर्द रहता है। जिसका इलाज वह सीएचसी भवानीपुर में करा रहे हैं। उसने बताया कि उसके गांव के लोग भी इस अस्पताल में बेहतर इलाज कराने आते हैं।

3. रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुंदर से इलाज कराने आये कृष्ण कुमार ने बताया कि वह कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे। उसने बताया कि सीएचसी भवानीपुर में आकर वह अपना इलाज कराया। उसने कहा कि अस्पताल में खून जांच कर इलाज किया गया और उसे दवाई भी दी गई।

.....बोले प्रभारी :

-सीएचसी भवानीपुर में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाता है। मॉडल टीकाकरण कक्ष में नवजात शिशुओं का सुरक्षित टीकाकरण किया जाता है। प्रसव उपरांत प्रसूता के खाते में चौबीस घंटे के अंदर प्रोत्साहन राशि भेजने का प्रयास रहता है। गंभीर स्थिति को छोड़कर मरीजों को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाता है।

-डॉ. एन. के. उपरोझिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भवानीपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें