Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBhawanipur Block Meeting Addresses Key Issues Encroachment Water Supply and Education

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में उठे ज्वलंत मुद्दे

-फोटो-पंचायत समिति के बैठक में मौजूद प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीओ एवं अन्य । भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन मे

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 24 Dec 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन मे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के समिति सदस्यों की बैठक की गई। अध्यक्षता भवानीपुर प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी ने किया। बैठक में समिति सदस्यों ने कई ज्वलंत मुद्दा उठाया। प्रखंड परिसर में अतिक्रमण की बात को समिति सदस्यों ने जोरदार ढंग से उठाया। वहीं नल जल योजना को लेकर भी समिति सदस्यों ने सदन में सवाल उठाने का काम किया। समिति सदस्यों को आश्वस्त कराते हुए भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में कार्यों का अवलोकन किया जा रहा है। समिति सदस्यों के द्वारा कई वार्ड़ो मे काम शुरू नहीं होने की भी बात बताई गई है और कई जगहों पर काम की गति को बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। कुछ समिति सदस्यों के द्वारा विद्यालय के शिक्षक की उपस्थिति और विद्यालय में बनने वाले माध्याह्न भोजन के गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की गई। कई समिति सदस्यों के द्वारा जन वितरण प्रणाली मे मनमानी की भी शिकायत की गई। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि मनरेगा के तहत होने वाले कामों की भी समीक्षा इस बैठक में की गई। बैठक मे प्रखंड उप प्रमुख गीता देवी, सीओ ईशा रंजन, मनरेगा पीओ अवनी कुमार के साथ सभी पंचायत समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें