आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट
- दो युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले केनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में एक पक्ष दूसरे पर

केनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में एक पक्ष दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे है। दोनों पक्ष द्वारा मारपीट एवं गोली चलाने को लेकर केनगर थाना में आवेदन भी दिया गया है। एक पक्ष के सिन्टू कुमार ने आवेदन में कहा गया है कि वह रविवार की रात करीब 11 बजे खाना खाने कामत से घर आ रहा था। घर से कुछ दूरी पर चौराहे पर बैद्यनाथपुरी मधूबनी यादव टोला निवासी प्रणय भारती उर्फ छोटू यादव, नया टोला रिकाबगंज निवासी दिलखुश कुमार उर्फ सिट्टू यादव, सुमीत कुमार उर्फ मोनू, नीरज कुमार कार से उतरकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उसी समय प्रणय उर्फ छोटू ने पिस्तौल से गोली चला दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जमा जमा होने लगे। ग्रामीणो को जमा होते देख सभी भागने लगे। भागने के क्रम में भी इन लोगों ने दो फायर किया। उन्हीं लोगों के साथ में मोटरसाइकिल पर सवार दिलखुश कुमार उर्फ सिट्टू एवं सुमित कुमार उर्फ मोनू को पकड़ कर केनगर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं सुमित उर्फ मोनू का कहना है कि उसके भाई दिलखुश का तिलक था। तिलक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर पर आ रहे थे। उसी समय दूसरे पक्ष के लोगों ने हम दोनों भाई को पकड़ कर अपने घर के अन्दर ले जाकर गेट बंद कर बूरी तरह से मारपीट किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस आई और हम दोनों भाईयों को थाना ले आई जिससे दोनों भाई की जान बच गयी। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।