राहगीर से लूट मामले में दो गिरफ्तार
बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के काझी रोड में राहगीर लूटपाट मामले का सफल उद्भेदन किया है। बनमनखी पु
्रबनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के काझी रोड में राहगीर लूटपाट मामले का सफल उद्भेदन किया है। बनमनखी पुलिस ने लूटी गई मोबाइल में लगा सिम कार्ड, घटना में प्रयुक्त काला रंग का टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया है। बीते 15 नवंबर को काझी रोड में काला रंग के अपाची मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा एक राहगीर से नगद 17000रू०, मोबाईल फोन एवं अन्य कागजात हथियार के बल पर लूट लिया गया था । घटना को लेकर बनमनखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना का उद्भेदन करते हुए बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि कांड का मानवीय एवं तकनीकी आधारित अनुसंधान करते हुए 6 दिसंबर की रात्रि में गठित टीम के द्वारा दुर्गा मंदिर रोड स्थित संत रविदास आश्रम के पास छापेमारी कर दो अभियुक्त छोटु कुमार उम्र-21 वर्ष पिता-किशन राम मिर्जाचौडी वार्डनं०-06 निवासी, थाना-बनमनखी एवं सरोज कुमार उम्र-20 वर्ष पिता-उपेन्द्र राम उर्फ उमाकांत राम मोहनियों वार्ड नं0-03 थाना-बनमनखी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से घटना में लूटे गये मोबाईल में लगा हुआ सिम एवं कांड में प्रयुक्त टीवीएस अपाची मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। पूछताछ के क्रम में अपने तीसरे साथी साकेत कुमार पिता-संतोष यादव बनमनखी चकला निवासी का खुलासा करते हुए बताया गया है कि कांड में प्रयुक्त हथियार पूर्व में ही बरामद किया गया है। इस मामले में विपुल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। साकेत कुमार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।