Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBanmankhi Police Seize Illegal Weapons and Arrest Suspect in Major Operation

छापेमारी में घर से सूटकेस में मिला अवैध हथियार

फोटो- 56 बनमनखी में बरामद अग्नेयास्त्र की जानकारी देते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी। बनमनखी, संवादसूत्र। गुप्त सूचना के आधार पर बनमनखी पुलिस ने अनुमंडल पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 1 Jan 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on

बनमनखी, संवादसूत्र। गुप्त सूचना के आधार पर बनमनखी पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर घर से अवैध हथियार को बरामद किया। इस मामले में मौके से अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम सूचना का सत्यापन कर बेलाचांद निवासी शंकर पोद्दार को गिरफ्तार किया। इस दौरान उसके घर की तलाशी में सूटकेस में छिपाकर रखा एक कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो खाली मैग्जिन, 10 जिन्दा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, सात खोखा को बरामद कर जब्त किया गया। पुछताछ के क्रम शंकर पोद्दार ने हथियार सप्लायर गिरोह का खुलासा किया गया है जिसके संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, पवन कुमार चौधरी, रश्मिका कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, राज किशोर राय, प्रेम रंजन तिवारी समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें