दो वर्षों तक लेन-देन नहीं होने पर खाता निष्क्रिय
-फोटो : 6 : -वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो वर्षो से अधिक समय से बैंक खातों में लेनदेन न होने पर खाता निष्क
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो वर्षो से अधिक समय से बैंक खातों में लेनदेन न होने पर खाता निष्क्रिय हो जाता है। जिन खातों मे 10 वर्ष से किसी प्रकार का लेनदेन न हो रहा होता है तो उन जमाराशियों को बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा कर देती है। अतः खाताधारक का नाम, बैंक का नाम और जन्म तिथि, पैन कार्ड इत्यादि विवरण का उपयोग कर उदगम पोर्टल पर जाकर इसका दावा कर सकते हैं। बनमनखी प्रखंड के गंगैली पंचायत महाराजपुर टू में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संचालन वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी दी गई। बचत के लिये प्रेरित किया। अजय कांत झा ने कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है। छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।