प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से हो रही है प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री
बनमनखी बाजार में प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथीन की बिक्री लगातार जारी है। किराना दुकानदार और पॉलिथीन व्यवसायी जमाखोरी कर रहे हैं। पॉलिथीन के उपयोग से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, जिसमें ओजोन परत पर असर...
बनमनखी, संवादसूत्र। प्रतिबंध के बावजूद भी बनमनखी बाजार में पॉलिथीन की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। खासकर किराना दुकानदारों एवं पॉलिथीन के कारोबारियों द्वारा पॉलिथीन की बिक्री को न केवल बढ़ावा दिया जा रहा है बल्कि बड़े पैमाने पर इसकी जमाखोरी कर कारोबार किया जा रहा है जिसके कारण यहां किराना दुकानदार से लेकर फल, सब्जी व मिठाई दुकानों में बेरोकटोक पॉलिथीन का इस्तेमाल दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है। ज्ञात हो की सरकार ने पॉलिथीन का इस्तेमाल के दुष्प्रभाव को लेकर पचहत्तर माइक्रोन से पतले पॉलिथीन की खरीद-विक्री एवं इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। पिछले कुछ वर्षों में पॉलिथीन की खरीद विक्री व इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी कर पॉलिथीन जब्त किया था परंतु प्रशासन की अनदेखी के कारण पॉलिथीन की बिक्री पुन: रफ्तार पकड़ लिया है। बनमनखी के बाजारों में प्रतिबंधित पॉलिथीन की विक्री बदस्तूर जारी है।
.......पॉलिथीन के इस्तेमाल से पर्यावरण को हो रहा नुकसान:
जानकार बताते हैं कि पॉलिथीन को जलाने पर इससे निकालने वाला धुंआ वायुमंडल में ओजोन परत को नुकसान पहुंचता है जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ता है। पॉलिथीन का कचरा जलाने से कार्बन डाइऑक्साइड एवं कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस का उत्सर्जन होता है जिसके कारण सांस, त्वचा आदि की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं पॉलिथीन के उपयोग से गर्भस्थ शिशुओं के विकास में रुकावट आती है।
.....जूट एवं कागज के थैले के इस्तेमाल को देना होगा बढ़ावा:
पॉलिथीन के इस्तेमाल से बचने के लिए जूट, कपड़े एवं कागज से बने थैले के इस्तेमाल को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने की जरूरत है। ऐसे थैले को बढ़ावा देने से स्थानीय स्तर पर जहां थैला तैयार करने वाले कामगारों के लिए रोजगार का सृजन होगा। वहीं यहां बड़े पैमाने पर जूट की खेती करने वाले किसानों को को भी फायदा होगा।
.....खेतों की उर्वरा शक्ति को कर रहा कमः
बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार पॉलिथीन के इस्तेमाल के कारण पॉलिथीन का कचरा खेतों की उर्वरा शक्ति को कम कर रहा है जिससे किसान परेशान हैं। किसान बताते हैं कि पॉलिथीन का कचरा वर्षों तक जमीन के अंदर दबे रहने के बाद भी सड़ता-गलता नहीं है जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति कम हो रही है।
.......बोले अधिकारी:
बहुत जल्द प्रतिबंधि पॉलिथीन के कारोबारी एवं खरीद-विक्री करने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी की जाएगी। पकड़े जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी।
-आदित्य कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बनमनखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।