महाविष्णु यज्ञ में पहुंचे विधायक को यज्ञ कमेटी ने किया सम्मानित
बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थानाक्षेत्र के कोहिला पंचायत भवन महलबारी में आठ दिवसीय महा विष्णु यज्ञ के तीसरे दिन बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद यज

बायसी, एक संवाददाता।डगरूआ थानाक्षेत्र के कोहिला पंचायत भवन महलबारी में आठ दिवसीय महा विष्णु यज्ञ के तीसरे दिन बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद यज्ञ स्थल पहुंचे। यज्ञ कार्यालय में यज्ञ समिति अध्यक्ष हरिओम यादव, कोषाध्यक्ष वरुण यादव, मुखिया प्रतिनिधि रमेश यादव एवं कृष्ण कुमार यादव सहित यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, अब्दुल राजीक, सैयद शमशुद्दीन अहमद, बायसी प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, हसनैन आलम, सैयद अमीर अहमद, जियालुर रहमान एवं मरगूब आलम आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य प्रतिनिधि रमेश यादव ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता प्रेम और सद्भावना देखना है तो सीमांचल इसकी बेहतरीन मिसाल है। किसी भी धर्म का कोई पर बहुत सब लोग साथ मिलकर मनाते हैं और एक दूसरे के पर्व में शामिल होते हैं। वहीं विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने कहा कि महाविष्णु यज्ञ से क्षेत्र में अमन चैन एवं खुशहाली आएगी। मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।