Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBahujan Samaj Party Celebrates Mayawati s Birthday as Welfare Day in Purnia

बसपा ने मनाया मायावती का जन्मदिन :

-फोटो : 2 : कार्यक्रम में शामिल बसपा के सदस्य। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार महतो के नेतृत्व में बहुजन

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 16 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार महतो के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मोत्सव अंबेडकर सेवा सदन पूर्णिया में जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा साल के अंदर पूर्णिया लोकसभा में एक लाख सदस्य बना कर उन्हें उपहार स्वरूप समर्पित करेंगे। मौके पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का बखान करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मायावती जी त्याग की देवी हैं। इन्होंने बहुजन के आत्म सम्मान और उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और दबे कुचले समाज का आत्म सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तरुण सिंह कुशवाहा उपस्थित थे। जन्मोत्सव के अवसर पर नूरुल खान अपने दर्जनों समर्थक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव अनमोल राम, जिला कोषाध्यक्ष गौरी शंकर दास, जिला संगठन मंत्री दिनेश प्रसाद दास, रुपौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बृजनंदन पोद्दार, मुन्ना स्वर्णकार, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अंबेडकर सेवा सदन के संस्थापक शंभू प्रसाद दास, धमदाहा विधानसभा प्रभारी सुमन मेहता, अमौर विधानसभा अध्यक्ष संतोष पासवान ,नरेश राम, दिनेश शर्मा, मोहम्मद जहीर प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें