बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए दो मई तक आवेदन जमा कर सकेंगे
-24 मई को होगी परीक्षा और 10 जून को घोषित किया जाएगा परीक्षा परिणाम -24 मई को होगी परीक्षा और 10 जून को घोषित किया जाएगा परीक्षा परिणाम -पूर्णिया वि

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएड राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए 2 मई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। वहीं 24 मई को संयुक्त परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसका परीक्षा परिणाम 10 जून को घोषित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के दौरान पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी दस बीएड महाविद्यालयों कुल 1100 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। बीएड राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अप्रैल से ही शुरू है।
बीएड एवं शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी ने नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार बीएड एवं शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन संबंधी आवश्यक सूचना जारी किया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2025-27 के लिए नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों से संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 4 अप्रैल से 2 मई तक निर्धारित है। इससे संबंधित अर्हता, निर्देश. ऑनलाइन प्रक्रिया एवं विवरणिका वेबसाइट पर अपलोड है। बिना विलम्ब शुल्क के साथ 4 से 27 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ 28 अप्रैल से 2 मई तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ियों में सुधार करने को लेकर 3 से 6 मई तक तिथि निर्धारित की गयी है। एडमिट कार्ड जारी करने की संभावित तिथि 18 मई है। परीक्षा लेने की तिथि 24 मई है । परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 10 जून तक निर्धारित किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में दस बीएड महाविद्यालय हैं। दो सेमी गवर्नमेंट बीएड महाविद्यालय हैं, जिसमें डीएस कॉलेज कटिहार और फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज शामिल है। इसके साथ आठ गैर अंगीभूत कॉलेजों में टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा कटिहार,केएसटीटी कॉलेज कदवा कटिहार ,एसएम बीएड कॉलेज कटिहार ,स्वदेशी बीएड कॉलेज मरंगा पूर्णिया ,एमएफएए बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया,मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधा नगर कसबा पूर्णिया, मिल्लिया कनिज फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया एवं एसआरपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज माधोपाड़ा पूर्णिया हैं। दस बीएड महाविद्यालयों मिलाकर 1100 सीट हैं।
बोले अधिकारी
पूर्णिया विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार सिंह ने कहा कि बिना विलम्ब शुल्क के साथ 27 अप्रैल तक और विलंब शुल्क के साथ 28 अप्रैल से 2 मई तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ियों को सुधार करने को लेकर के 3 से 6 मई तक तिथि निर्धारित है। एडमिट कार्ड जारी करने की संभावित तिथि 18 मई है । परीक्षा 24 मई को होगी। परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 10 जून तक निर्धारित है। ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के निर्देश पर पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी दस बीएड महाविद्यालयों की कुल 1100 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।