कर्मकारों को मिलने वाले लाभ की जानकारी को लेकर शिविर आयोजित
-जनकल्याणकारी योजना पर बिंदुवार चर्चा धमदाहा, एक संवाददाता। श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कर्मकार एवं श्रमिकों
धमदाहा, एक संवाददाता। श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कर्मकार एवं श्रमिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से धमदाहा प्रखंड के ठाढ़ी राजो पंचायत में कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि कर्मकार के पक्ष में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न तरह के नियम एवं श्रमिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी देने देने के उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में चलाई जाने जनकल्याणकारी योजना पर बिंदुवार तरीके से जानकारी दी गई। कर्मकार को मिलने वाले लाभ में तीन वर्ष की सदस्यता के पश्चात मकान मरम्मति अनुदान, एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात साइकिल खरीदने के लिए अनुदान, तीन वर्ष की सदस्यता के पश्चात औजार अनुदान, सदस्यता मिल जाने पर मृत्यु लाभ के तहत 400000 का रुपए का दुर्घटना लाभ, दाह संस्कार के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता, लाभार्थियों की चिकित्सा के लिए वित्तीय सहायता, पांच वर्षीय सदस्यता के पश्चात 60 वर्ष की आयु पर पेंशन लाभ, एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात मातृत्व लाभ के तहत 90 दिन के समतुल्य मजदूरी की राशि, दिव्यांगता पेंशन लाभ, पारिवारिक पेंशन, नकद पुरस्कार, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता एवं पितृत्व लाभ के संबंध में जानकारी दी गई। आवेदन किए जाने के तौर तरीके के बारे में कर्मकारों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस कार्यक्रम की आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रमिक एवं कर्मचारियों को सजाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए जोड़ना है। कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया शक्ति निषाद सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।