Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAutomated Driving Tests to Begin in Purnia by March End for Transparent Licenses

डीएल के लिए मार्च के अंत तक चालकों की परीक्षा लेने लगेगा कैमरा

-फोटो : 15 : ऑटोमैशन मशीन के काम का जायजा लेते डीटीओ व अन्य। - जिले में ऑटोमेशन मशीन से ड्राइविंग परीक्षण आरंभ हो जाएगा पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददात

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 1 March 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
डीएल के लिए मार्च के अंत तक चालकों की परीक्षा लेने लगेगा कैमरा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएल बनाने के लिए अब कैमरे की नजर से चालकों को गुजरना होगा। सब कुछ सही रहा तो मार्च के आखिरी तक जिले में ऑटोमेशन मशीन से ड्राइविंग परीक्षण आरंभ हो जाएगा। इसके लिए परीक्षण केन्द्र पर मशीन लगाने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। ऑटोमेशन मशीन से ड्राइविंग के परीक्षण के पीछे परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्शी चालक लाइसेंस निर्गत करना है। दरअसल मैन्युअल परीक्षण के बाद डीएल निर्गत करने में विभागीय बाबूओं पर वसूली के आरोप लगते रहते हैं। मसलन विभाग ने सूबे के हर जिले में ऑटोमैशन मशीन से टेस्ट से गुजरने के बाद ही डीएल बनाने की योजना बनाई है। अब तक यह योजना पटना और औरंगाबाद जिले में ही लागू है।

---: सेंसर लगे कैमरे बताएंगे कितने निपुण हैं आप:-----

परीक्षण केन्द्र पर 13 कैमरे लगाए जा रहे हैं। सभी कैमरे में सेंसर लगे होंगे। यह सेंसर चालक की दक्षता की परीक्षा लेगा। इसमें पास तो आप उीएल के हकदार हो जाएंगे और कहीं फेल हुए तो दुबारा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद फिर से उसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। पटना और औरंगाबाद के बाद के बाद इस फेज में पूर्णिया समेत पांच प्रमंडलीय मुख्यालय में यह सिस्टम लगाया जा रहा है।

----: इस तरह होगा काम:----

-सबसे पहले चालक को परीक्षण केन्द्र पर बने केबिन में मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारी के पास जाना होगा। जहां उनकी बायामैट्रिक सिस्टम से फोटोग्राफी की जाएगी। फिर चार चक्का एवं बाइक के ट्रैक के पास उनकी फोटो ली जाएगी। बाइक चालकों के पहले खुले चेहरे की फोटोग्राफी होगी, फिर हेलमेट पहनाकर ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट ली जाएगी। इस दौरान थेड़ी सी चूक के बाद ड्राइवर को असफल घोषित किया जाएगा। उसी प्रकार चार चक्का वाहन के डीएल के प्रक्रिया से गुजरना होगा।

-बोले अधिकारी:

-मार्च माह के अंत तक ऑटोमेशन मशीन से परीक्षण का काम शुरू हो जाएगा। काम तेजी से चल रहा है।

- शंकर शरण ओमी, डीटीओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें