जीएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट मामले में पुलिस को लिखित शिकायत
फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शनिवार को जीएमसीएच के इमर्जेंसी वार्ड में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट मामले में अस्पताल प्रशा
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शनिवार को जीएमसीएच के इमर्जेंसी वार्ड में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट मामले में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जीएमसीएच के अधीक्षक डा संजय कुमार ने फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी को लिखित आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने फुटेज में दिख रहे छह से आठ लोगों पर हंगामा करने तथा स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी ने बताया कि जीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट के लिखित आवेदन को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए केहाट थाना को अग्रसारित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात एक युवक अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज कराने जीएमसीएच आया था, जहां स्वास्थ्य कर्मी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि युवक ने फोन कर अपने पहचान वालों को बुला लिया था। बाहर से आए पहचान वालों के साथ युवक ने स्वास्थ्य कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। शोर- शराबे के कारण कुछ देर इमर्जेंसी सेवा बाधित रही। मामले की सूचना टीओपी को दी गयी। जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, तब तक आरोपी जा चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।