Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAssault on Health Worker in GMC Hospital Police Complaint Filed

जीएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट मामले में पुलिस को लिखित शिकायत

फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शनिवार को जीएमसीएच के इमर्जेंसी वार्ड में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट मामले में अस्पताल प्रशा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 12 Nov 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शनिवार को जीएमसीएच के इमर्जेंसी वार्ड में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट मामले में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जीएमसीएच के अधीक्षक डा संजय कुमार ने फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी को लिखित आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने फुटेज में दिख रहे छह से आठ लोगों पर हंगामा करने तथा स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी ने बताया कि जीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट के लिखित आवेदन को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए केहाट थाना को अग्रसारित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात एक युवक अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज कराने जीएमसीएच आया था, जहां स्वास्थ्य कर्मी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि युवक ने फोन कर अपने पहचान वालों को बुला लिया था। बाहर से आए पहचान वालों के साथ युवक ने स्वास्थ्य कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। शोर- शराबे के कारण कुछ देर इमर्जेंसी सेवा बाधित रही। मामले की सूचना टीओपी को दी गयी। जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, तब तक आरोपी जा चुके थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें