हथियार की नोंक पर बैंककर्मी से बाइक एवं टैब की लूट
भवानीपुर में बेखौफ बदमाशों ने बैंक कर्मी से हथियार के बल पर बाइक और बैंक का टैब लूट लिया। पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया कि वह ग्रुप कलेक्शन के बाद बाइक से जा रहा था, तभी तीन बदमाशों ने हमला किया। पुलिस...
भवानीपुर, एक संवाददाता। बेखौफ बदमाशों ने भवानीपुर थाना क्षेत्र के दरगाहा चौक के नजदीक हथियार के बल पर एक बैंक कर्मी से बाइक और बैंक का टैब लूट लिया। मामले को लेकर बंधन बैंक के कर्मी के द्वारा भवानीपुर थाना में आवेदन दिया गया है। पीड़ित बैंक कर्मी रुपौली थाना क्षेत्र के बंधन बैंक बिरौली में कार्यरत है। पीड़ित बैंककर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि वह दरगाहा गांव में ग्रुप कलेक्शन करने के बाद दरगाहा चौक की तरफ अपनी बाइक से जा रहा था । इसी दौरान दरगाहा चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर रूपौली की तरफ से एक काले रंग की अपाचे बाइक पर बैठे तीन बदमाश उसके बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बैंक कर्मी सड़क किनारे गिर गए । पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया कि अपाचे बाइक से एक बदमाश उतरकर उसके ऊपर पिस्टल तान दिया और दूसरा बदमाश उसकी बाइक, बंधन बैंक का एक टैब, बैंक कर्मी का एटीएम कार्ड एवं अन्य सामान लेकर रूपौली की तरफ भाग गया। पीड़ित बैंक कर्मी ने बताया कि तीनों बदमाश अपने मुंह को रुमाल एवं मफलर से ढका था। घटना के बाद इसकी सूचना भवानीपुर पुलिस को दी गई जिसके बाद भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक विकास कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही। बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर घटना को अंजाम देनेवाले बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।