चार स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मंजूरी
बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में चार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोले जाने की मंजूरी मिली है। विधायक कृष्णदेव ऋषि ने बताया कि इन केंद्रों का निर्माण 2025 में 2 करोड़ 20 लाख की लागत से शुरू होगा। सरकार स्वास्थ्य...
बनमनखी। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में चार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोले जाने को मंजूरी मिली है। बनमनखी विधायक सह सचेतक बिहार विधानसभा कृष्णदेव ऋषि ने बताया कि वर्ष 2025 में 2 करोड़ 20 लाख की लागत से चार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को टोला स्तर तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार जिस प्रकार से एक-एक व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है। आने वाले समय में इसका और अधिक विस्तार किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड का सीधा लाभ एक-एक मरीज को हो रहा है। वर्ष 2025 में निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अभय राम चकला पंचायत के विनोबा ग्राम, बिशनपुर दत्त पंचायत के धीमा, धरहरा चकला भुनाई के हरीपुर मादी एवं महाराजगंज वन पंचायत के महाराजगंज में 55 लाख की लागत से हेल्थ एंड वैलनेस स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बनमनखी प्रखंड के बुढ़िया एवं बेलतरी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है जबकि मझुवा प्रेमराज एवं मिर्चाईबारी में बहुत जल्द नया भवन बनने का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। महादेवपुर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शांति नगर लक्ष्मीपुर में 40 लाख 15 हजार की लागत से नया भवन निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है। वहीं लिलजू उच्च विद्यालय बुढ़िया में 28 लाख 29 हजार की लागत से अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण का भी निविदा आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।