वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर अनिकेत का चयन
-फोटो--फोटो- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र अनिकेत कुमार ने अपनी मेहनत और समर्पण स
पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र अनिकेत कुमार ने अपनी मेहनत और समर्पण से संस्थान का नाम किया रोशन। अनिकेत कुमार का चयन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर हुआ है। अनिकेत कुमार का चयन 2019-22 सत्र में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों में से हुआ है,जो इस संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर राजकीय पॉलीटेक्निक पूर्णिया के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन और मेकैनिकल विभाग के प्रमुख डॉ. मूनिम लतीफी ने अनिकेत कुमार को बधाई दी। राजकीय पॉलीटेक्निक पूर्णिया के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अनिकेत कुमार का चयन हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता न केवल अनिकेत के लिए बल्कि पूरे संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमारी संस्थान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को न केवल अकादमिक उत्कृष्टता, बल्कि व्यावसायिक दुनिया में भी सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।