Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाAmbedkar Service Sadan Celebrates Constitution Day with Community Engagement

सेवा सदन ने मनाया संविधान दिवस, उठाई छुट्टी की मांग

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अम्बेडकर सेवा सदन ने संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर शहर के टेक्सी स्टैण्ड स्थित डॉ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 27 Nov 2024 07:57 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अम्बेडकर सेवा सदन ने संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर शहर के टेक्सी स्टैण्ड स्थित डॉ अम्बेडकर सेवा सदन परिसर में एक समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदन के अध्यक्ष जीन्नत लाल राम ने की। मौके पर उपस्थित लोगों ने महामना गौतम बुद्ध के तस्वीर एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह की विधिवत शुरूवात की। मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में जीन्नत लाल ने 26 नवम्बर को संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी घोषित करने की मांग केन्द्र सरकार से की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीपीओ जनार्दन विश्वास ने अपने संबोधन में संविधान पर विस्तार पूर्वक अपना विचार रखते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधांशु कुमार ने संविधान के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन सेवा सदन के संस्थापक शंभू दास ने की। इस अवसर पर मो. इस्लामुद्दीन, सदानंद पासवान, श्याम लाल पासवान, प्रदीप पासवान, नीपू पासवान, संजय सिंह सिंधु , अनमोल राय, अधिजीत कुमार, योगेन्द्र राम, श्याम बाबू कुशवाहा, ई पीएन. सिंह, अनिल राम, राजेन्द्र रजक, अविनाश पासवान आदि ने अपने अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें