Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाADRM angry about cleanliness of Purnia court

पूर्णिया कोर्ट की साफ-सफाई को लेकर बिफरे एडीआरएम.

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम संत राम मीणा, सीनियर डीएनए मयंक अग्रवाल और डीसीएम प्रसन्न कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने कोर्ट स्टेशन परिसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 16 Feb 2020 01:26 AM
share Share

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम संत राम मीणा, सीनियर डीएनए मयंक अग्रवाल और डीसीएम प्रसन्न कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने कोर्ट स्टेशन परिसर पर गंदगी को देखकर स्टेशन अधीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्रा पर बिफरे और स्टेशन पर से गंदगी को साफ कराने का आदेश दिया। एक घंटे तक रुके एडीआरएम ने कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की। इसके बाद बंद शौचालय और पानी की नल को अविलंब चालू कराने एवं ओपन द ट्रैफिक रूल्स के तहत गेट को खुला रखने का आदेश भी स्टेशन अधीक्षक को दिया। इसके बाद टेक्निकल रूम में पहुंचकर एडीआरएम ने कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की और मौजूद स्टाफ से कई सवाल-जवाब भी किया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एडीआरएम ने स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाने साफ-सफाई की व्यवस्था करने समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टर का यह दायित्व है कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखें और उनके सभी बुनियादी समस्या जो स्टेशन परिसर में हो रही है, उनका ध्यान रखें। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश दिया। मुख्य गेट पर साफ-सफाई के अलावा शौचालय समेत रेलवे ट्रैक को भी साफ-सुथरा रखने का आदेश दिया।

जल्द होगा ओवरब्रिज का निर्माण

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर अधूरे ओवरब्रिज को देखकर एडीआरएम ने इसे अविलंब निर्माण कर यात्रियों के लिए शुरू कराने का निर्देश दिया। स्टेशन अधीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सहरसा रेलवे विभाग के द्वारा इसका निर्माण किया गया है और उनके द्वारा फिलहाल अधूरे काम कर को ही करके छोड़ दिया गया है। डीआरएम ने कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और 2 माह के अंदर और ब्रिज को तैयार कर आमलोगों के लिए खोलने का आदेश दें। एडीआरएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई समेत एक दर्जन से अधिक बिंदुओं पर जांच पड़ताल की गई। कई मूलभूत सुविधा को अविलम्ब शुरू करवाने का आदेश दिया गया है। जांच पड़ताल की एक रिपोर्ट डीआरएम को सौंपी जाएगी। इस मौके पर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन अधीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्रा और एसएम चन्द्रकिशोर कुमार भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें