Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAdmission Halt in Purnia University Law Colleges Hope for BMT Law College After Inspection

तीन वर्षों से प्री लॉ और लॉ में नहीं हो रहा एडमिशन

हिन्दुस्तान विशेष :पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ तीन विधि महाविद्यालयों में पिछले तीन वर्षों से प्री लॉ और लॉ में

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 10 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ तीन विधि महाविद्यालयों में पिछले तीन वर्षों से प्री लॉ और लॉ में एडमिशन नहीं हो रहा है। हाईकोर्ट में दायर पीआईएल याचिका के बाद पूरे बिहार के विधि महाविद्यालयों में एडमिशन पर वर्ष 2021-22 से ही रोक लगा दी गई है। रोक के उपरांत जिन विधि महाविद्यालयों ने सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के निरीक्षण में सारी आवश्यक अर्हताएं पूरी कर दी, उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता दे दी गई। मगर पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ तीनों विधि महाविद्यालयों में पिछले तीन वर्षों से प्री लॉ और लॉ में एडमिशन विधि महाविद्यालयों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता नहीं मिलने के कारण ठप है। प्री लॉ और लॉ की पढ़ाई नहीं होने से सीमांचल से पलायन को विधि के छात्र-छात्राएं विवश है। हालांकि सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ बीएमटी लॉ कॉलेज का निरीक्षण बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा किया गया है। टीम के निरीक्षण के बाद बीएमटी लॉ कॉलेज में प्री लॉ और लॉ में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद जग गई है।

----

-बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने बीएमटी लॉ कॉलेज का किया निरीक्षण :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में तीन विधि महाविद्यालय हैं, जिसमें बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया, सीकेएम लॉ कॉलेज अररिया एवं एसडी लॉ कॉलेज कटिहार शामिल है। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय के इन तीनों विधि महाविद्यालयों में हाई कोर्ट के निर्देश पर वर्ष 2021-22 से ही नामांकन पर रोक लगा दी है। नतीजन तीन वर्षों से नामांकन विधि महाविद्यालयों में नहीं लिया जा रहा है। हाई कोर्ट व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा आवश्यक अर्हता में कोर्स की मान्यता व आधारभूत संरचना के साथ शिक्षकों की कमी को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये थे।

---

-2021-22 से नामांकन पर रोक :

-बीएमटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के निरीक्षण में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता दिये जा रहे हैं। भागलपुर विश्वविद्यालय को तीन वर्ष के कोर्स को लेकर मान्यता मिल चुकी है। वहीं पूर्णिया व कोशी क्षेत्र के विधि महाविद्यालयों को अब तक लॉ और प्री लॉ में नामांकन को लेकर मान्यता नहीं मिल पाई है। प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2021-22 से विधि महाविद्यालयों में नामांकन पर रोक लगाई गई है, लेकिन अब जल्द ही बीएमटी लॉ कॉलेज में नामांकन शुरू होने वासला है।

-निरीक्षण के दौरान टीम संतुष्ट :

-प्राचार्य ने बताया कि सोमवार को ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने बीएमटी लॉ कॉलेज का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान हाई कोर्ट व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रावधानों के तहत निर्धारित अहर्ता की जांच की। प्राचार्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम संतुष्ट नजर आई। जल्द ही बीएमटी लॉ कॉलेज में लॉ व प्री लॉ में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें