Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsAction should be taken against the college that takes the fee

फीस लेने वाले कॉलेज के खिलाफ हो कार्रवाई

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल के नेतृत्व में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 9 April 2021 04:20 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल के नेतृत्व में पीयू के छात्र छात्राओं ने रजिस्टार से मुलाकात कर उन कॉलेज के खिलाफ आवेदन दिया जो नियम के विरुद्ध छात्राओं से नामांकन फीस वसूल कर रहे हैं। मुलाकात के मौके पर छात्र छात्राओं ने ऐसे कॉलेज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पूर्णिया विश्वविद्यालय अन्तर्गत सभी महाविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड के नामांकन का कार्य प्रारंभ है। वही राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को लिखित आदेश जारी किया है कि सभी जातियों के लड़कियों एवं एससी-एसटी जातियों के लड़कों का नामांकन नि:शुल्क लिया जाएगा। पीयू के कुछ कॉलेज राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर स्नातक तृतीय खंड के नामांकन में सभी जातियों के लड़कियों एवं एससी, एसटी के लड़कों से मनमाना फीस वसूल कर रहे हैं। आवेदन सौंपने के मौके पर छात्र जदयू नेता आशीष आंनद, एम एस राजा, सलोनी कुमारी, जय प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी, तन्नू कुमारी, ज्योति कुमारी, ट्विंकल कुमारी, पिंकी कुंडू, संध्या, तान्या सिंह, प्रेमलता रानी, नैना सिंह, मनीषा, अर्पण कुमारी, दीक्षा जायसवाल, स्नेहा विश्वास, आशिया प्रवीण, राहत प्रवीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें