अभाविप ने अगले साल के कार्ययोजना पर की चर्चा

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय थाना चौक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 24 March 2021 04:12 AM
share Share

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय थाना चौक कार्यालय में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वर्ष 2021 -22 को लेकर बनने वाली इकाई पुनर्गठन के ऊपर चर्चा हुई। इस बैठक में पूर्णिया जिला के अंतर्गत नए-नए इकाइयों के पुनर्गठन, महाविद्यालय इकाई के पुनर्गठन, विश्वविद्यालय इकाई का पुनर्गठन एवं गत वर्ष के किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ -साथ आगामी वर्ष के कार्य योजनाओं के ऊपर भी चर्चा की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री रवि गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने इकाइयों का पुनर्गठन कर नए नए कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़ कर नए प्रयोग करती है। उसके बाद सामूहिक रूप से चर्चा करके एक विस्तृत रुक रूपरेखा तैयार की जाती है। जिसके ऊपर संगठन वर्ष भर काम करता है। इस बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संपर्क अभियान चलाने के बाद उनसे जुड़े हुए शैक्षिक मुद्दों को उठाएगी। उन्होंने कहा कि आगे विश्वविद्यालय स्तर पर एक सेमिनार का आयोजन करके अधिक से अधिक छात्रों की रुचि शोध में बढ़ सके उसके लिए भविष्य में प्रयास किए जाएंगे। इस मोके पर राजेश श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, विवेक, अमन केशरी, अंगद यादव, दिनकर, कुंदन नंदन, चंदन गुप्ता, अजय, छोटू यादव, राज, भानु प्रताप, मिट्ठू यादव आदि मोजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें