कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कई चिकित्सीय सुविधा की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी मिले सिविल सर्जन से
कसबा सामुदायिक में चिकित्सीय सुविधा बेहतर किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी मिले सिविल सर्जन से दिये मांग पत्र सीबीसी मशीन जल्द ठीक करवाये जाने की किये मांग
कसबा एक संवाददाता। कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगे सीबीसी मशीन के खराब रहने, प्रसव के दौरान महिलाओं से पैसे लेने की शिकायत एवं एक्सरे मशीन नियमित रूप से संचालन कराने को लेकर आम आदमी पार्टी ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर मांग पत्र सिविल सर्जन को सौंपा। आम आदमी पार्टी के कसबा विधानसभा प्रभारी भानु यादव एवं पूर्णिया प्रभारी आदित्य लाल ने बताया कि कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर रोज करीब दो सौ से तीन सौ मरीज इलाज हेतु आते है। किन्तु अस्पातल में लगा सीबीसी मशाीन खराब रहने के कारण मरीजों का जांच नहीं हो पाता है। इस मशीन के सहायता से मरीजों का सत्रह तरह की जांच होती है। वहीं एक्सरे की सहीं सुविधा नहीं है। डिजिटल के जमाने में आज भी पुराने किस्म का एक्सरे मशीन अस्पताल में लगा है। यहां नये डीजीटल एक्सरे मशीन की मांग तथा एक्सरे की सुविधा सातों दिन तक रोगियों को मिलता रहे। वर्त्तमान समय में एक्से की तीन दिन ही सुविधा मरीजों को मिल पाता है। एक एक्सरे टेक्नेशियन तीन दिन कसबा तो तीन दिन डगरूवा अस्पताल जाते है। कसबा चुकि बड़ा क्षेत्र है। यहां सातों दिन एक्सरे सुविधा बहाल हो। वहीं आम आदमी पार्टी ने शिकायत किये है कि कसबा अस्पताल में महिलाओं से प्रसव के दौरान नर्स के द्वारा पैसे की डिमांड की जाती है । जिसपर तत्काल अंकुश लगाये जाने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।