धमदाहा के 75 विद्यालयों को नहीं है अपना भवन, 52 विद्यालय हैं भूमिहीन
भवानीपुर | एक संवाददाता धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में कार्यरत 75 ऐसे विद्यालय...
भवानीपुर | एक संवाददाता
धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में कार्यरत 75 ऐसे विद्यालय हैं जिन्हें खुले कई वर्ष बीत चुके हैं, परन्तु इन विद्यालयों को अभी तक अपना भवन भी नसीब नहीं हो पाया है। भवन विहीन इन विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों के साथ-साथ यहां कार्यरत शिक्षकों को भी काफी परेशानी से जूझना पड़ता है। खासकर यहां कार्यरत शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय से संबंधित कागजात अपने साथ लाने और ले जाने की मजबूरी बनी रहती है। अनुमंडल क्षेत्र के रूपौली प्रखंड के 24, भवानीपुर प्रखंड के 12, धमदाहा प्रखंड के 24 और बीकोठी प्रखंड के 15 विद्यालय अभी तक बगैर भवन के संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की मानें तो इनके द्वारा दर्जनों बार भवन निर्माण कराने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना को लिखित आवेदन दिया गया है। इसके बावजूद इन भवनहीन विद्यालय में भवन निर्माण कराने का कार्य अभी तक नहीं किया जा सका है।
52 विद्यालयों को नहीं है जमीन :-------
अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चारों प्रखंडो में भवनहीन विद्यालयों में से 52 विद्यालय के पास अपनी जमीन तक नहीं है। जबकि इन विद्यालयों को स्थापित हुए वर्षों बीत चुके हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा आरम्भ से विद्यालय के लिए जमीन नहीं खोजा गया था, जिस वजह से ये 52 विद्यालय आज तक भूमिहीन है। बगैर भवन और जमीन वाले इन विद्यालयों को भवन वाले विद्यालय में टैग कर संचालित किया जा रहा है।
बोले अधिकारी :-------
जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से इन विद्यालयों में भवन का निर्माण नहीं हो पाया था। धमदाहा अनुमंडल के 50 भवनहीन विद्यालय में भवन निर्माण करवाने का प्रपोजल बिहार सिक्षा परियोजना परिषद् पटना को भेजा गया है। भूमिहीन विद्यालय के लिए जमीन खोजने का काम भी किया जा रहा है। जल्द ही बांकी बचे विद्यालय का प्रोपोजल भी राज्य मुख्यालय को जल्द भेजा जाएगा।
डीपीओ सर्व शिक्षा परियोजना, पूर्णिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।