Hindi NewsBihar NewsPurnia News53rd Senior Women s National Handball Championship Semifinals Set with Bihar vs Delhi and Punjab vs Haryana

53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में बिहार-दिल्ली और पंजाब-हरियाणा के बीच मुकाबला

-फोटो : 10 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम परोरा में चल रही 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप मे

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 9 Jan 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम परोरा में चल रही 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। सेमीफाइनल में बिहार का मुकाबला दिल्ली से और पंजाब का हरियाणा से होगा। क्वार्टर फाइनल में पहुंची आठ टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों के बाद चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए पदक पक्का कर लिया है। प्रतियोगिता के चौथे दिन घने कोहरे, हल्की बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद देशभर से आई महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कठिन मौसम भी खिलाड़ियों के हौसले को नहीं तोड़ सका। आयोजक और तकनीकी अधिकारियों ने लीग और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया। चौथे दिन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, विद्यालय के सचिव सह आयोजन सचिव राजेश मिश्रा, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, फेडरेशन के मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी, फेडरेशन टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा, कार्यालय प्रभारी महेश हुड्डा, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, विद्यालय के निदेशक रंजीत पाल, पीआरओ राहुल शांडिल्य और पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

-क्वार्टर फाइनल के परिणाम:

-पंजाब ने गुजरात को 34-6 के बड़े अंतर से हराया।

-बिहार ने चंडीगढ़ को 20-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

-दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 41-25 से हराया।

-हरियाणा ने तेलंगाना को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें