Hindi NewsBihar NewsPurnia News29 Students Placed in Quespider Company from Purnea Engineering College

पूर्णिया अभियंत्रण कॉलेज के कुल 29 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में कुल 29 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट क्यूं

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 15 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया अभियंत्रण कॉलेज के कुल 29 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में कुल 29 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट क्यूं स्पाइडर कंपनी में हुआ है। इसमें संस्थान के 5 संकाय के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के आधार पर किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को बैंगलौर में पहले 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी एवं उसके बाद उनका चयन जॉब के लिए किया जाएगा जिसमें उन्हें 4 से 5 लाख रुपए का सलाना पैकेज मिलेगा। इतने बड़े पैमाने पर छात्रों का चयन होने पर संस्थान के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार काफी प्रसन्न हैं एवं उन्होंने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। संस्थान के टीपीओ प्रो सौरभ कुमार ने भी बताया कि इस बार संस्थान में छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट देने के लिए संस्थान अथक प्रयास कर रही है। संस्थान के अस्सिटेंट टीपीओ अमित मधुकर ने भी छात्रों के प्रदर्शन पर उत्साह जताते हुए कहा कि अभी और भी कंपनी से बातचीत की जा रही है जो संस्थान में आकर अच्छे पैकेज पर छात्रों का चयन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें